13 निर्भया हॉस्टल के लिए 48 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान

0

देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने राज्य में 13 निर्भया हॉस्टल के लिए 48 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी  व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  का आभार जताया है।

श्री भट्ट ने बताया कि प्रदेश के भीमताल, हल्द्वानी, भगवानपुर, सेलाकुई, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग में 50 बेड के निर्भया हॉस्टल लगभग 48 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य की कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा की छात्राओं हेतु 13 हॉस्टल स्वीकृत किए है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *