देश मे किसी भी संकट से लड़ने को हमेशा तैयार है पूर्व सैनिक : के. जेबी.कार्की

0

देहरादून। पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वेटरन्स एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी के.जेेबी कार्की ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करना ही सबसे बड़ी सेवा है। देश मे आये संकट से लड़ने के लिए प्रत्येक नागरिक को तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने सभी सम्मानित वेटरन्स ओफिसर से अनुरोध किया है कि जोशीमठ और उसके आसपास के क्षेत्र में विगत दिनों में आई त्रासदी से पीड़ित लोगों की हमे मदद करनी होगी।

उन पीड़ित परिवारों को हम सब मिलकर उचित जगह बसाने का प्रयास करें , केवल सरकार अथवा मुख्यमंत्री के कंधे पर ही अपने परिवार को थामने के लिए ना छोड़ें । हम सभी का भी फर्ज बनता है कि हम भी अपने पेंशन से एक महिने का जो भी पैसा बनता है उसे पीड़ित भाइयों को दान करें।

श्री कार्की ने कहा कि है कि सरकार राहत कोष के लिए उपयुक्त संस्था या किसी अधिकारी वर्ग से जुड़े लोगों को इस कार्य के लिए जोड़ते हुए उनके नम्बर व पते उपलब्ध कराने की शीघ्र उपलब्ध कराए जिससे डिजिटल द्वारा डोनेशन आसानी से भेज सके ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *