फ़िल्म ऊँचाई ने छुआ आसमान……

देहरादून। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पर्दे पर आते ही ये फिल्म नई-नई ऊंचाई को छू रही हैं और अब फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है जिसे जानकर आप भी फिल्म देखने पर मजबूर हो जाएंगे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के आकड़ों की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया और फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 3 करोड़ 64 लाख रुपये का कलेक्शन किया है जिसके हिसाब से फिल्म ने कुल 5.45 करोड़ की कमाई की है।। ये कहना गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन की फिल्म होने का पूरा फायदा मिला है और उम्मीद है कि फिल्म आने वालेे कुछ दिनों में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।