उम्मीदों व अपेक्षाओं पर खरा उतरकर उत्तराखण्ड को बनाना है आदर्श राज्य : पुष्कर सिंह धामी

सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मनाया जश्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सभी के सहयोग व जन सहभागिता से राज्य को विकास के साथ जोडना है और उत्तराखण्ड को एक आदर्श राज्य बनाना है। श्री धामी आज गुरुवार को मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर श्री धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 100 दिन विकास के, समर्पण और प्रयास के…, विकास पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन संकल्प, समर्पण एवं प्रयास को समर्पित है। आम चुनाव में पूर्ण बहुमत देने पर उन्होंने जनता को धन्यवाद अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई जनता द्वारा की गई उम्मीदो, आकांक्षाओं, अपेक्षाओं पर हमारी सरकार निश्चित खरा उतरेगी। उन्होंने कहा बीते 100 दिनों में कई ऐतिहासिक निर्णय एवं राज्य के विकास हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं आने वाले समय में भी हम जनहित को प्राथमिकता देते हुए कई योजनाएं चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग सम्पर्क मार्ग जिस दिन पूर्ण होगा उस दिन सही मायनों में उनका सपना पूरा होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।