18+आयुवर्ग की वैक्सिन को लेकर चुक्खुवाला में लगा कैम्प   

0

यूनिट कम होने की वजह से काफी लोग वैक्सिन रहे वंचित

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला में 18+आयुवर्ग के लिए वैक्सिन कैम्प लगाया गया। वैक्सिन कैम्प को लेकर लोगो में होड़ सी मच गई। सुबह से ही चुक्खुवाला में वैक्सिन लगाने वालों की भीड़ जमा हो गयी। 200 यूनिट ही मिल पाने के कारण कुछ ही लोगों को वैक्सिन लगाई गई बाकी अन्य लोगो को बिना वैक्सिन के ही जाना पड़ा।
जनता के अनुरोध पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मंडल अध्यक्ष विजय थापा द्वारा वैक्सिन कैम्प की प्रक्रिया पूर्ण की गई जबकि 300 यूनिट उपलब्ध की जानी थी परन्तु 200 यूनिट का ही प्रबन्ध किया गया। बाद में जनता के विरोध व वैक्सिन की आवश्यकता को देखते हुए विधायक खजानदास ने जल्द ही दूसरा वैक्सिन कैम्प लगाने का आश्वाशन दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *