राजधानी मे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का जोरदार स्वागत

0

देहरादून।उत्तराखंड के नगर विकास एवं वित्त मंत्री मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और लोकसभा सदस्य रमेश पोखरियाल निशंक ने बागेश्वर धाम  के पुजारी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ व माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

अग्रवाल ने कहा कि आचार्य में साक्षात हनुमान जी की कृपा है। हनुमंत कथा कहने का अलग अंदाज लोग को धर्म के प्रति झुकने पर मजबूर कर देता है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों को अर्जी बिना खोले ही उनकी समस्या बता देते हैं और फिर उसका समाधान भी बताते हैं। भक्तगण आपको साक्षात बालाजी का ही अवतार मानते हैं। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां से परेड ग्राउंड देहरादून के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम के पुजारी का शाम चार बजे से महादिव्य दरबार लगने का समय तय था लेकिन, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रास्ते में जाम में फंसे होने के कारण देरी से भक्तों को दर्शन देने पहुंचे लेकिन भक्तों में इसके बाद भी उनके दर्शन व प्रवचन को सुनने का उत्साह दिखाई दिया। लगातार सीताराम हनुमान के भजन गाते रहे। युवा, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं सभी पहुंचे। युवाओं की संख्या अधिक रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *