डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी रहा नगर निगम का फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव का सघन अभियान

0

नगर निगम द्वारा दिनांक 7 सितंबर को की गयी कार्यवाही

देहरादून। बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार से शासन तक सभी पुरी तरह से अलर्ड हो गये है। विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम अपने क्षेत्रों मे  कीट नाश्क  दवाएं छिड़काव व फौगिंग की प्रक्रिया को तेजी से अमल मे लाया जा रहा है।  नगर निगम की टीम ने आज 37 वार्डों में वृहद फाॅगिंग अभियान चलाया जिसमें 05 बडे वाहन तथा 100 छोटी मशीनों का प्रयोग किया गया। इस फाॅगिग अभियान के तहत आज वार्ड 05 धोरण, वार्ड 08 साला वाला, वार्ड 09 आर्य नगर, वार्ड 13 डीएल रोड, वार्ड 14 रिसपना, वार्ड 03 रांझावाला, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 64 नेहरू ग्राम, वार्ड 65 डोभाल चौक, वार्ड 66 रायपुर, वार्ड 12 किशननगर, वार्ड 15 करनपुर , वार्ड 31 कौलागढ़, वार्ड 33 यमुना कालोनी, वार्ड 34 गोविन्दगढ, वार्ड 16 बकरआलवआलआ, वार्ड 17 चक्खु वाला, वार्ड 19 घंटा घर, वार्ड 22 तिलक रोड, वार्ड 23 खुडबूडा, वार्ड 27 झंडा मोहल्ला, वार्ड 49 भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड 59 गुजराडा मानसिंह, व्हाट 60 डाडा लखोड, वार्ड 61 आम वाला तरला, वार्ड 62 नानूर खेड़ा,वार्ड 63 लाडपुर, वार्ड 83 केदारपुर , वार्ड 85 मोथरेवाला, वार्ड 87 पित्थुवाला , वार्ड 88 मेहूवाला 1, वार्ड 89 मेहूवाला 2 में सघन फाॅगिंग की गयी।
●नगर निगम की टीम ने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन से 16 वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जहां डेंगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावनायें थी। इन वार्डों में वार्ड सं0-30 डालनवाला दक्षिण, वार्ड सं0-36 विजय नगर , वार्ड सं0-09 आर्य नगर, वार्ड सं0-01 मालसी , वार्ड सं0-4 राजपुर, वार्ड सं0-03 रांझावाला, वार्ड सं0-86 सेवलाकला, वार्ड सं0-69 रीठामडी , वार्ड सं0-35 सुमननगर, वार्ड सं0-21 एम के पी, वार्ड सं0-40 सीमाद्वार है।
●नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 34 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किये तथा 16500/- का चालान वसूला।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *