भारी बरखा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ड : सोमवार को रहेंगे स्कूल बंद

देहरादून। राज्य में लगातार हो रही भारी बरखा के मद्देनजर राज्य के कई जिलों को रेड अलर्ड घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर राज्य मे सोमवार को अन्य जिलों की भांति देहरादून मे भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। भारी बरखा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान व कक्षा 1 से 12 सभी सरकारी व पब्लिक स्कूल एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।