90 वर्ष की वृद्ध मां की पिटाई !इंसानियत मानवता को करती शर्मसार….

90 वर्ष की वृद्ध मां की पिटाई !इंसानियत मानवता को करती शर्मसार….

देहरदून। बूढ़े माँ की पथराई आँखे के सहारा होते है परिवार। मां के आँचल मे होता है स्वर्ग जो सारी तकलीफे सहकर , पूरी उम्र बच्चों की परवरिश मे लगा देती है। लेकिन बदले मे मां को क्या मिला ? सुनकर ही दिल दहल जाता है

ये घटना है नरेन्द्र नगर के डौर गावँ की जहाँ 90 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्धा रौशनी देवी को उनके बेटे, बहु व नाती के द्वारा मारपीट की गयी। जिसे घायल अवस्था मे राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराना पड़ गया। आखिर क्या कसूर था उस मां का जिसे अपने ही परिवार से पिटना पड़ा।

जानकारी मिलने पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रौशनी देवी से मिलने अस्पताल पहुंची तथा पीड़िता से मिलकर उनका हाल जाना।
पीड़ित वृद्धा से जानकारी के अनुसार पता चला कि उनके तीन बेटे हैं जिनमें से एक बेटे ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर वृद्धा से मारपीट की है तथा इस दौरान उनका हाथ भी टूटा है जिसमें प्लास्टर लगा हुआ है।
जानकारी मिलने पर महिला आयोग की अध्यक्ष खत्म करने वालों ने तत्काल एसएसपी टिहरी को दूरभाष पर वार्ता करते हुए मामले में वृद्धा के साथ मारपीट व उनका शोषण करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित लोग परिवार की अहमियत को भूल चुकें है। ऐसे लोग जो अपने वृद्ध माता पिता के साथ गलत बर्ताव या उनका शोषण करते है उनको कड़ी कार्यवाही के साथ दंडित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश के महिला वार्ड व प्रसूति गृह में भर्ती सभी जच्चा बच्चा से मिलकर उनका हाल जाना व अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों व अन्य लोगो से उचित व सामंजस्य पूर्ण व्यवहार करने के लिए कहा है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )