
डोनेशन लेने वाले तकनीकी शिक्षण संस्थानो के खिलाफ सरकार उठाये सख्त कदम : के.जेबी.कार्की
देहरादून। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट पहचान बना चुके ग्राफीक एरा जैसे संस्थान द्वारा एडमिशन के नाम पर अभिभावको से कथित लाखों रुपय की रकम माँगने का प्रकरण सामने आया है।
इस बात का खुलासा करते हुए राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जेबी कार्की ने कहा है कि मुझे यकिन नहीं होता है कि एसा संस्थान जिसने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी खुद कि एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे संस्थानो के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठायें।
इस संबंध मे कार्की ने सीएम को लिखे पत्र मे अवगत कराया कि बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ का नारा देनी वाली राज्य सरकार को ऐसे संस्थानो पर नकेल कसना होगा जो शिक्षा को महज व्यवहार समझते है। उन्होंने कहा एक राज्य मे भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहेय्या कराने का वादा करने वाली सरकार को चाहिए सभी तकनीकी शिक्षण केन्द्रो पर सख्त नियंत्रण रखा जाये जिससे नोनिहालो के उभरते भविष्य को बेहतर बनाये जाने कि सकारात्मक पहल को बढ़ावा मिल सके।