
पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर श्वेता खंडूरी ने माता-पिता का बढ़ाया मान…
देहरादून। कल्पनाओ के रंगो से तस्वीरे धरातल पर यूही साकार नहीं होती।
जिनके इरादे हो मजबूत, रोक दे जिनके हौसलें,
दुनिया में ऐसी कोई दिवार नहीं होती।
हवाओं के तेज चलने से जो बदल दे अपने रुख को गुलशन मे ऐसी कोई बहार नहीं होती।
कल्पनाओ के रंगो से तस्वीरे धरातल पर यूही ….।
ये चंद हअलफाज उस शख्स को समर्पित है जो वर्षो से मददगारो व जरूरतमन्दो को हमेशा अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे है। सियासत मे जितने भी जर्रे जगमगाए है उनके स्पर्शमात्र से हुए है वो आफ़ताब । जिनके नाम आज भी लोग बड़े सम्मान के साथ लेते है वे है विवेकानंद खंडूरी!
आज उनकी सुपत्री श्वेता खण्डूरी-शारदा, पुत्री विवेकानंद खण्डूरी एवं प्रोफेसर डॉ. पुष्पा खण्डूरी ,पत्नी- श्री अंकित शारदा को इकोनोमिक्स में ऑपन मौखिकी परीक्षा के उपरान्त PH .D की उपाधि प्राप्त हुई ।
उन्होंने डी बी एस कालेज की शोधनिर्देशिका डॉ.राज लक्ष्मी दत्ता मैडम के सारस्वत निर्देशन में डॉक्टेरट की उपाधि प्राप्त की ।
धन्य हो ऐसे माता पिता जिनके कुशल संस्कारों व आदर्शो पर चल कर उनकी पुत्री श्वेता ने आज अपना बेहतर मुकाम बनाया है।