उत्तराखंड के लाल लांस नायक सचिन सिंह रावत को सैनिक सम्मान के साथ दी श्रदांजलि…

0

 

देहरादून।”कहते भी गए जलते भी गए आजादी केे परवाने  जीना तो उसका जीना जो मरना वतन पर जाने”।
जी हाँ ! इस कथन को सही मायनों में चरित्राथ करके दिखा दिया है जम्मू कश्मीर ऑपरेशन त्रिनेत्र के दौरान आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल लांस नायक सचिन सिंह रावत ने जिनका पार्थिव शरीर शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद लांस नायक सचिन सिंह रावत को पूरे सैनिक सम्मान के साथ नमन कर व पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए दिए गए उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा।

राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैण ब्लाक के कुनिगाड गांव निवासी लांस नायक सचिन सिंह रावत उधमपुर यूनिट में 9 पैरा में कमांडो में तैनात थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed