
परमात्मा की प्राप्ति के लिए अटल विश्वास होना जरूरी है…
जौली ग्रान्ट। भानियावाला के वार्ड-10 में एसजीआरआर कालेज के समीप आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन की संगीतमय कथा में व्यासपीठ पर विराजमान वैष्णवाचार्य पण्डित शिव स्वरूप नौटियाल ने ध्रुव, प्रह्लाद की कथा का वर्णन सुनाया। कथा व्यास वैष्णवाचार्य नौटियाल ने कहा कि परमात्मा की प्राप्ति के लिए अटल विश्वास होना जरूरी है। अटलता से की गई प्रभु की भक्ति के सदैव सफलता प्राप्त होती है। श्रद्धा के बिना की गई भक्ति से प्रभु की प्राप्ति नहीं हो सकती है। कथा में भट्ट परिवार ने श्रद्धा पूर्वक अपनी सेवा प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान,आचार्य गीता राम चमोली, आचार्य शिव सेमवाल,आचार्य अमित कोठारी,हरि प्रसाद चौरसिया सम्मान से सम्मानित बाँसुरी वादक रुक्मेश नौटियाल,नीरज उनियाल,ऊषा देवी,पूनम भट्ट,भगत राम,अजय भट्ट,आकाश भट्ट,कुलदीप देवी,विमला देवी,शकुन्तला देवी,असरफी देवी,जागृति सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।