सामाजिक संगठनों ने धूमधाम से मनाया 132 वां जन्म दिवस…

सामाजिक संगठनों ने धूमधाम से मनाया 132 वां जन्म दिवस…

देहरादून। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्म दिवस उत्सव के रूप मे घंटाघर पर कई सामजिक संस्थाओ व संगठनों द्वारा धूम-धाम से मनाया गया।
बलबीर रोड नई बस्ती व डोईवाला केशवपुरी बस्ती व ऋषिकेश मुनी की रेती क्षेत्र से आये लोगो ने बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए दलित समाज को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे ले जाते हुए उनके बताये मार्गो का अनुसरण करने का संकल्प दोहराया।
सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि व समाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता अशोक बहोते ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब देश की महान विभूति व उस दौर के महानायक थे जिन्होंने संविधान की रचना कर देश के दबे कुचले दलितों अनुसूचित समाज के लोगो को सर उठाकर जीना सिखाया जिसका दलित समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आवाज पर भारत रतन से सम्मानित किये जाने पर देश ने गौरवशाली इतिहास के रूप मे नई इबारत लिखी। आज समाज को उनके दिए हुए 3 मूल मंत्र पर चलना शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो। दलित समाज के नेता व समाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल घाघट ने कहा अनुसूचित दलित समाज आज जागरूक है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने में सक्षम है। आरक्षण के माध्यम से हमारे अनुसूचित समाज के बच्चे पढ़ रहे हैं अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं । हमें अपने बच्चों को और अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम सिविल डिफेंस के अधिकारी सुधीर कुमार,तेजपाल प्रधान , सचिन सेलवान, मनमोहन , राजेश, काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )