चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर 7 फरवरी को उच्चस्तरीय बैठक पर होगा मंथन….

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर 7 फरवरी को उच्चस्तरीय बैठक पर होगा मंथन….

ऋषिकेश । चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर वृहत्त उच्चस्तरीय बैठक 7 फरवरी को शायं तीन बजे से नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार ऋषिकेश में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है।
यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी तथा अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों की रुपरेखा तय होगी। बैठक में पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस उप महानिरीक्षक ,गढ़वाल मंडल के समस्त जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी,पुलिस, पर्यटन, चिकित्सा, परिवहन, विद्युत, पेयजल, सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी, पेयजल, खाद्यान्न, नगरनिगम, पंचायत राज, वन विभाग, दूर संचार, बदरी-केदार मंदिर समिति, गुरु द्वारा हेमकुंट साहिब, स्थानीय परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि एवं शीर्ष अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। तथा अपने से संबंधित बिंदुओं पर कार्ययोजना बैठक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा गत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, तथा श्री हेमकुंट साहिब के मई माह में खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी।
यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव ने बताया कि
संबंधित अधिकारियों को बैठक का एजेंडा भी भेज दिया गया है तथा बैठक यथा समय शुरू हो जायेगी।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )