26 जनवरी में परेड मैदान का बदलेगा नया स्वरूप….

26 जनवरी में परेड मैदान का बदलेगा नया स्वरूप….

देहरादून । गणतंत्र दिवस की तैयारियों के साथ शहर को चमकाने की तैयारी यद्धस्तर पर की जा रही है। इसके साथ ही परेड मैदान में हरियाली के रूप में बेहतरीन पार्क बनने की तैयारी जोरों पर है।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी लि0 एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों का निर्देशित किया कि परेडग्राउण्ड में संचालित सभी निर्माण कार्याें को युद्धस्तर पर पूर्ण करें, ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम निर्बाद रूप से संपादित हो सके। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को मंच, टैंट, बैरिंकेटिंग, बैठने की व्यवस्था आदि के साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाद विद्युत व्यवस्था, पेयजल निगम पेयजल आदि व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को शहर तथा आयोजन स्थल परेड ग्राउण्ड पर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल,  मुख्य व्यैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह सहित स्मार्ट सिटी लि0, के सीजीएम जगमोहन चैहान, गिरीश पुण्डीर, लोनिवि एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )