स्थानीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं की समस्याओं के लिए महासंघ निरन्तर प्रयासरत…..

स्थानीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं की समस्याओं के लिए महासंघ निरन्तर प्रयासरत…..

बैठक में महासंघ ने लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय….

देहरादून। प्रदेश में पत्रकार संगठन के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए समाचार पत्र, पत्रिकाओं की समस्याओं के निदान हेतु निरन्तर प्रयासरत उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगा और पत्रकार समस्या को अग्रप्रसारित कर उनके निदान हेतु शासन स्तर पर दबाव बनाएगा।

उक्त निर्णय प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने कई महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए लिये। बैठक को सम्बोधित करते है महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने 2023 के वार्षिक कलेंडर से जुड़े सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने व महासंघ की गतिविधियों का पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए परस्पर आदान प्रदान किये जाने की बात कही।
बैठक का महत्वपूर्ण बिंदु स्मारिका की प्रथमबार बेहतर   प्रस्तुति के साथ प्रकाशन कराये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में स्मारिका के प्रकाशन का दायित्व सौंपे जाने       पर पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति से स्मारिका के सम्पादक का कार्यभार महासंघ के संरक्षक नरेश रोहिला व प्रदेश सचिव सुभाष कुमार को सह सम्पादक का कार्यभार सौंपा गया। प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली को स्मारिका व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्षा बीना उपाध्याय,प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं,जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू,जिला महामंत्री राकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट,जिला कोषाध्यक्ष सुश्री टीना वैश्य, जिला सचिव राजेंद्र सिराड़ी, कैलाश सेमवाल और हेमंत शर्मा आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )