संगठन की गरिमा का रखे खास ख्याल : प्रदेश अध्यक्ष

संगठन की गरिमा का रखे खास ख्याल : प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की बैठक सम्पन्न….

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ देहरादून इकाई की एक आवश्यक बैठक उज्जवल रेस्तरां में आहूत की गई। जिसमें संगठन की विभिन्न गतिविधियों व वार्षिक कलेंडर पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने नववर्ष की शुभकामनाओँ के साथ सदस्यों व पदाधिकारियों को संगठन के प्रति अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा है कि संगठन की गरिमा भीड़ से नही उनके किये गए कार्यों से बनती हैं। इसलिए संगठन के प्रति जो भी कार्य करे उसे ईमानदारी के साथ बखूबी अंजाम दे जिससे बेहतर कार्य से दूसरों को प्रेरणा मिल सके।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यू ने उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के सदस्यता अभियान,सदस्यता शुल्क व परिचय पत्र नवीनीकरण के सम्बन्ध में बैठक में चर्चा की इसके अलावा बैठक में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की स्मारिका प्रकाशन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश सचिव सुभाष कुमार,कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं,जिला कोषाध्यक्ष टीना वैश्य, जिला संस्कृति सचिव श्रीमती इंद्रेश्वरी मंगाई,जिला प्रचार सचिव राजेन्द्र सिंह सिराड़ी, जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, ,कैलाश सेमवाल,शुभम ठाकुर,अरुण औसमण्ड, हेमंत शर्मा, जितेंद्र राजोरी आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )