प्रतिस्पर्धाओं के दौर में ग्राहकों के साथ बनाये बेहतर समन्वय…

प्रतिस्पर्धाओं के दौर में ग्राहकों के साथ बनाये बेहतर समन्वय…

यूनियन बैंक एम्प्लाइज यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक में लिया निर्णय

देहरादून। बदलते आधुनिक परिवेश में जहां नई तकनीकी व पद्धति प्रयोग में लाई जा रही है वहीं ग्रहगो के प्रति बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बैंकिग क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे है। प्रतिस्पर्धाओ के इस दौर में अपने कार्यो से ग्राहकों को राहत देने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर यूनियन बैंक एम्प्लाइज यूनियन उत्तराखण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सौरभ होटल में आहूत की गई। बैठक में
बैंक एम्प्लाइज यूनियन उत्तराखण्ड के चेयरमैन एस.डी मिश्रा व अध्यक्ष कै.सी.ध्यानी ने सँयुक्त रूप से आह्वान करते हुए संग़ठन के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रहको की समस्या व उनको बेहतर सेवाएं दिए जाने की बात कही। बैठक में अनिल सिंह,टीपी शर्मा,रोहित वर्मा,मनोज ध्यानी ,संजय थापा,आशु वाल्मीकि,बबिता देवी,मनमोहन सिंह रावत,नवीन कुमार,धनराज,पवन ,सोनू आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )