डेंगू की रोकथाम हेतू आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश….

डेंगू की रोकथाम हेतू आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश….

देहरादून । जनपद में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे जिसे रोकने हेतु जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी रोकथाम हेतू आवश्यक कार्यवाई हेतु निर्देश जारी किये हैं व निगम को प्रत्येक वार्ड में निरंतर फागिंग करवाने के निर्देश दिए।
आज जनपद देहरादून में 35 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गए जिनमें से 9 रोगी विभिन्न चिकित्सालय में एडमिट है जिनकी स्थिति ठीक है इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 330 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए सभी रोगियों के क्षेत्र में आशा वर्कर एवं नगर निगम के वर्करों के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है जन सामान्य को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है वर्तमान में जनपद देहरादून की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
जिलाधिकारी ने डेंगू मलेरिया अधिकारी एवं नगर निगम को डेंगू के बचाव एवं जागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार के साथ ही सघन अभियान चलाते हुए फागिंग कार्य कराने के निर्देश दिए हैं निरंतर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को प्रत्येक वार्ड में निरंतर फागिंग करवाने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )