स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को बेहतर बनाने की तैयारी…

स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को बेहतर बनाने की तैयारी…

देहरादून । आये दिन लगातार शहर में हो रही बरसात के कारण जिस तरह सड़कों व पुलों के टूटने के कारण लोगो को जानमाल के नुकसान से जूझना पड़ा है। इन घटनाओं को देखते हुए अब स्मार्ट सिटी योजना के सारे दावे खोखले साबित होते जा रहे है।
शहर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात श्रीमती सोनिका ने निर्माण योजना का स्थलीय निरक्षण किया जिसपर उन्होंने पाया कि निर्माण योजनाओँ में अनियमिताऐं बरती गयी है। इसलिये निर्माण योजना की कमान अपने हाथों में लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

श्रीमती सोनिका ने आज देर शाम घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों को दिवाली से पूर्व पूर्ण करते हुए सड़क को पूर्व अवस्था में ले आए ताकि त्योहारी सीजन में व्यापारियों एवं जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोतवाली से रेलवे स्टेशन तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें ताकि दीपावली से पूर्व सड़क ठीक की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि एक बार सड़क बनने के बाद सड़क ना खुद ही जाए इसके लिए सभी आपसी समन्वय से कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड श्याम सिंह राणा, यूपीसीएल एवं लोनिवि के अधिकारी, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )