वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने पगड़ी व शॉल उढ़ाकर सीएम धामी को रामायण की भेंट

0

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा  प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला

देहरादून । राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व चेयरमैन भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में  सीएम आवास पर मिला। जहाँ उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पगड़ी एवं शॉल पहनाकर  उन्हें रामायण भेंट की इस मौके पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर   बातचीत करते हुए श्री मकवाना ने कोटद्वार नगर निगम में कांग्रेस की महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा वर्षों से कार्यरत मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारियों एवं पीआरडी के कर्मचारियों को आउट सोर्स एजेंसी में समायोजित किए जाने से होने वाले सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के शोषण के बारे में जानकारी दी तथा पूर्व व्यवस्था बनाए रखने एवं सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न को रोकने हेतु कार्रवाई करने की संबंध में आग्रह किया इसके अलावा मकवाना ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं  सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ हुए समझौते के अनुसार प्रदेश की स्थानीय निकायों में सफाई कर्मचारियों का बीमा जो कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था उसको शुरू करने तथा ₹2 लाख रुपए किए जाने, राज्य गठन के समय स्वीकृत सफाई कर्मचारियों के पद को बहाल किए जाने जिसको कांग्रेस सरकार द्वारा आउट सोर्स करने का निर्णय लिया गया था, स्थानीय निकायों सहित सभी विभागों में सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा समाप्त किए जाने वर्षों से कार्यरत मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मियों संविदा एवं आउटस और सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने सफाई कर्मचारियों के गोल्डन एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, भाजपा चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार सफाई कर्मियों के 100000 तक के ऋण माफ किए जाने हाथ से मैला उठानेवाले  सफाई कर्मचारियों का पुनर्वासन किए जाने तथा स्वरोजगार के लिए उनको ऋण दिए जाने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किए जाने तथा वाल्मीकि कार्यकर्ताओं को सरकार की कमेटी में नामित किए जाने तथा प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती किए जाने की मांगे प्रमुखता से रखी  मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया प्रतिनिधिमंडल में  राकेश वाल्मीकि कार्यकारी अध्यक्ष मोर्चा  मदन बाल्मीकि प्रदेश प्रमुख महामंत्री एवं महानगर उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजीव राजौरी प्रदेश महामंत्री मोर्चा एवं मंत्री करणपुर मंडल भाजपा विनोद कुमार घाघट प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *