सरकार ने पोंछे आंसू : वितरित किये प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक

सरकार ने पोंछे आंसू : वितरित किये प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक

देहरादून । कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने सोमवार को शिव जूनियर हाई स्कूल मालदेवता में सरखेत आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक वितरित किए । इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल के राहत शिविर में रह रहे आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने आपदा पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री जोशी ने सरखेत के आपदा प्रभावित क्षेत्र का पैदल मार्ग से स्थलीय निरीक्षण किया तथा राहत कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने स्थान-स्थान पर प्रभावितों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित 28 परिवारों को 2470900 रू0 की अहैतुक सहायता वितरित की गई। प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम द्वारा मोबाईल टाॅयलेट, दवाईयों को छिढ़काव, डेंगू मेलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा दवाईयों का छिड़काव सहित पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं हेतु दवाईयां एवं उपचार आदि की व्यवस्थाएं की गई है। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण, वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )