अमृत महोत्सव में तिरंगे के साथ खादी अपनाओँ के नारे की मची गूंज

अमृत महोत्सव में तिरंगे के साथ खादी अपनाओँ के नारे की मची गूंज

देहरादून। राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून उत्तराखंड ने अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार में सेल्फी प्वाइंट लगाया, जो भीड़ को आकर्षित कर रहा है।
गहन हर घर घर तिरंगा अभियान के तहत ली गई पहल जो लोगों को सेल्फी लेने और खुद का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने देती है।
उल्लेखनीय है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून उत्तराखंड ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, देहरादून, रुड़की स्टेशन पर खादी से बने उत्पाद स्टालों पर लगाएं गए ताकि वे खादी के कपड़ों के अलावा आराम से खादी तिरंगा खरीद सकें।
मुरादाबाद उत्तर रेलवे मंडल ने स्वदेशी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत खादी सेक्टर को अपना उदार समर्थन दिया है।
इसी तरह की पहल इज्जतनगर रेलवे डिवीजन के तहत की गई और मांग को ध्यान में रखते हुए रुद्रपुर स्टेशन पर रेलवे यात्रियों के लिए कियोस्क उपलब्ध कराया गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )