नाले में बहे युवक का तीन दिन भी कोई सुराग नही….

नाले में बहे युवक का तीन दिन भी कोई सुराग नही….

पीड़ित परिवार की सुध लेने वाला कोई नही …

रविवार को जमकर हुई बारिश से रायपुर क्षेत्र के

पास सड़कों का पानी इस कदर बढ़ गया कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को अपनी जान ही गंवानी पड़ गयी। दुख की बात ये है कि सदमे में डूबे परिवार को अभी तक मृतक का शव नही मिल पाया है। परिवार वालों का कहना है कि
शहर के डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के निरक्षण के लिए अधिकारियों की टीम पहले ही गठित कर दी थी। घटना को आज तीसरा दिन है उसके बावजूद अभी तक किसी सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नाले में बहे युवक की अभी तक कोई खोज खबर नही हो पाए। आजाद नगर कालोनी निवासी मृतक सर्फराज के पिता रसीद अहमद ने बताया की काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक उनके पुत्र का पता नही चल पाया है और ना ही प्रसाशन की तरफ से कोई राहत मिल पाई।0

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )