उत्तराखण्ड में महामारी ने 100 का आंकड़ा किया पार

उत्तराखण्ड में महामारी ने 100 का आंकड़ा किया पार

देहरादून में सर्वाधिक 79 कोरोना के  मामले

देहरादून। राज्य में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव फँसारने शुरू कर दिए है। आज राज्य में 115 लोग संक्रमित पाये गए है जबकि  सर्वाधिक 79 कोरोना केस बढ़ने से देहरादून में फिर से कर्फ्यू व लॉकडॉन जैसे हालत बनने की सम्भवनायें प्रतीत हो रही है।
मजे की बात ये है कि अभी तक  इन सब बातों से बेख़ौफ बनी जनता संक्रमण को दे रही है दावत। इसकी रोकथाम हेतु अभी तक ना तो सरकार कोई कदम उठा रही है।
ना शासन इसपर कोई ध्यान दे पा रहा है। अगर ऐसे हालात रहे तो बहुत जल्द स्कूलों मे सन्नटा पसरेगा और बच्चों को मजबूरन ऑनलाइन क्लास के लिये बाध्य होना पड़ सकता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )