स्थान्तरण के नाम पर चहतों को सौगात……

स्थान्तरण के नाम पर चहतों को सौगात……

देहरादून । अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग में स्थान्तरण के नाम पर विभागीय अनियमिता के तहत योग्य वरिष्ठ कार्मिकों के नाम हटाकर उनके स्थान पर अपने चहेतों को ऐच्छिक स्थान पर तैनात किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
विभागीय अनियमिताओ का दंश झेल रहे कार्मिकों की शासन में सुनने वाला कोई नही।
शासन की स्वीकृति के बाद भी योग्य व वरिष्ठ कार्मिकों के स्थान पर चहेतों को ऐच्छिक स्थान पर तैनात किए  जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अधिनियम की धारा 17 के बिंदु 3 में स्पष्ट उल्लेख है की सूची में से दुर्गम स्थान पर तैनात रहे सबसे अधिक अवधि के कार्मिक से प्रारंभ करते हुए रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार ऐच्छिक स्थान आवंटित किया जाएगा। इसके उपरांत भी द्वितीय स्थान पर नाम अंकित होने एवं निदेशालय में रिक्त पद होने के उपरांत भी अपर सँख्याकि अधिकारी को उनके द्वारा ऐच्छिक विकल्प पर तैनाती ना कर चौथे स्थान के कार्मिक को निदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पूर्व भी कई बार विभागीय अनियमताओ के चलते योग्य वो का काबिल कार्मिकों को दरकिनार कर दिया गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )