रेलवे स्‍टेशन पर अब मिटटी के कुल्‍हड में परोसी जायगी चाय 

रेलवे स्‍टेशन पर अब मिटटी के कुल्‍हड में परोसी जायगी चाय 

देहरादून। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग रेलवे स्टेशन पर कुम्हारों के उत्पादित कुल्हड़ व टेराकोटा के बर्तनों को चाय व अन्य खाने-पीने में प्रयोग किये जाने की योजना को साकार करने जा रहा है। वेण्‍डर फार्मों के प्रतिनिधियों ने उक्‍त पहल का स्‍वागत करते हुए कहा कि देहरादून रेलवे स्‍टेशन हेतु 5000 कुल्‍हड खरीदने की सहमति दी गयी है ।

राज्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग की रेलवे स्‍टेशन हरिद्वार के साथ हुई बैठक में तय किया गया कि रेलवे स्‍टेशन रूडकी में कुल्‍हड में चाय परोसी जाएगी।
भारत सरकार के इस प्रयास से स्‍थानीय कुम्‍हारों को सतत रोजगार मिलेगा। वेण्‍डर फार्मों ने रेलवे स्‍टेशन, हरिद्वार हेतु 16000 कुल्‍हड खरीदने की सहमति दी गयी है।

इस अवसर पर राज्‍य निदेशक प्रभारी, राम नारायण, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून द्वारा रेलवे के उच्‍चाधिकारियों, मुख्‍य कार्शियल निरीक्षक एवं उपस्थित सभी रेलवे वेण्‍डरों का सहयोग के लिए आभार व्‍यक्‍त किया और भविष्‍य में गुणवत्‍तापूर्ण कुल्‍हड/टेराकोटा के बर्तनों में खाना परोसने के लिए रेलवे स्‍टेशनों में आपूर्ति सुनिश्‍चित करने हेतु कुम्‍हार कारीगरों का आह्वान किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )