बारिश के मौसम में पानी की बून्द बून्द को तरसे …. 

बारिश के मौसम में पानी की बून्द बून्द को तरसे …. 

इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला में गहराया पेयजल संकट

देहरादून। आषाढ़ वर्षा ऋतु के इस मौसम में बादल घुमड़ घुमड़ कर बरसे । फिर भी बारिश के इस मौसम में लोग पानी की बून्द बून्द को तरसे ।।

सुनकर बड़ा आश्चर्य होगा मगर क्या करें ये एक सच्चाई है। पिछले तीन दिनों से इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला के निवासी पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे है। बताया जा रहा है कि पानी सप्लाई करने वाली मोटर खराब हो गयी है जिसकी वजह से पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुँच पा रहा है। ताज्जुब की बात ये है कि पेयजल की समस्या तीन दिन से हो रही है परन्तु अभी तक क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधियों की कोई भी कार्यवाही अमल में नही आ पा रही है। राजधानी में रहते हुए ये हाल है तो सोचिए ग्रामीण क्षेत्रों का क्या होगा। उस पर सरकार गांव को बेहतर बनाने व पलायन को रोकने हेतु करोडों की योजनायें संचालित कर रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )