
भारत विकास परिषद व समर्पण शाखा ने पर्यावरण के प्रति लोगो को किया जागरूक

देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद व समर्पण शाखा देहरादून के सयुंक्त तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण पर एक व्याख्यान सत्र ग्लोबल वार्मिंग और वृक्षारोप जीवीण का आयोजन वर्चुअल रूप में किया गया।
कार्यक्रम में (पर्यावरणविद) जगदीश बाबला ने मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किये। डॉ विद्या सागर कापडी (CMO)तथा ज्ञानेन्द्र कुमार प्रसिद्ध मूर्तिकार एवं चित्रकार ने अपने अनुभव सांझा कर लोगों में जागरूकता लाने का काम किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव मनीषा सिंघल , द्वारा किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता वी पी गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा की गईं।
अतिथियों का स्वागत समर्पण शाखा सचिव कमल कुमार लाल एवं निशा अग्रवाल द्वारा किया गया ।
CATEGORIES राज्य समाचार