अभियान के तहत अवैध प्लॉटिंग एवं खनन की कार्यवाही पर शासन का सख्त रुख….

अभियान के तहत अवैध प्लॉटिंग एवं खनन की कार्यवाही पर शासन का सख्त रुख….

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग, राजस्व विभाग एवं मसूरी देहरादून, विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अवैध प्लॉटिंग एवं खनन पर कार्यवाही लकरते हुए हयात होटल के समीप हो रहे अवैध प्लॉटिंग एवं समतलीकरण कार्य को राजस्व विभाग द्वारा रूकवाया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधितों द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दिखाये जाने के फलस्वरूप उक्त कार्य में संलिप्त 2 ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी को जब्त कर राजपुर थाने की सुपुर्दगी में दिया गया तथा पकड़ी गई गाड़ियों पर खनन नियमावली की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ ही एमडीडीए एवं खान विभाग को अपने स्तर से भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )