हौसलों ने भरी उड़ान : देश का जागा स्वाभिमान

हौसलों ने भरी उड़ान : देश का जागा स्वाभिमान

बलजीत कौर ने हासिल किया माउंट एवरेस्ट का खिताब…….

 

सोलन/उत्तराखण्ड जो सफर की शुरुआत करते हैं वो मंज़िल को पार करते हैं,
एक बार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं।

इस कहावत को चरित्राथ करने वाली बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर आज भारतीय तिरंगा फहरा कर अपना नाम भारत की महान महिलाओं की सूची में दर्ज कर दिया है।  जिला सोलन की इस बेटी के हौसले पर आज पूरा देश  इनको सेल्यूट करता है।

इन्होंने अपने क्षेत्र जिला और हिमाचल प्रदेश का नाम गौरवान्वित ही नही किया है बल्कि अन्य बेटियों के लिए भी रास्ता दिखाया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )