चारधाम यात्रा की बढ़ती भीड़ मुसीबत को दे रही है दावत

चारधाम यात्रा की बढ़ती भीड़ मुसीबत को दे रही है दावत

राजस्व प्राप्ति की होड़ में सरकार का यात्रा नियंत्रण पर कोई जोर नही

देहरादून । चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है अभी से सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पर फजीहत होने लगी है।
देश के कोने कोने से आये लोग केदारनाथ जाने की आफत में यह भूलते जा रहे हैं की अव्यवस्थाएं बढ़ने से नई मुसीबत आ सकती है केदारनाथ बद्रीनाथ जाना है और मई-जून में ही जाना है  घूमने व सैर सपाटे वालो की ये जिद्द किसी त्रासदी को  बुलावा तो नही दे रही ?
सरकार के दृष्टिपटल पर चारधाम यात्रा बेहद सुरक्षित व सुगम है।हालांकि इस बार सरकार ने योजनावद्ध तरीके से इसे बेहतर बनाने का प्रयास किया है परन्तु यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को कैसे नियंत्रण किया जाए इसका विकल्प सरकार के पास कही पर भी भी दिखाई नही दे पा रहा है । एक बार फिर बद्रीनाथ केदारनाथ जैसे पवित्र धाम की फिजां खराब होने जा रही है।
अगर सरकार ने इस पर गौर ना किया तो सरकार के पास बंद करने अलावा फिर कोई विकल्प नही रह जायेगा ।
शुक्र है कि अभी बारिश का दौर नही है वरना हालात कुछ और बयां होते।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )