बिना मास्क के घूमते पाए गए तो पड़ेगा 500 का जुर्माना

बिना मास्क के घूमते पाए गए तो पड़ेगा 500 का जुर्माना

देहरादून । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बिना मास्क के घूमने वालो हो जाओ सतर्क वर्ना 500 रुपए का दंड पड़ेगा भुगतना।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना शुक्रवार से अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों क्षेत्र में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्यतः पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में मसूरी क्षेत्रान्तर्गत 07 चालान किये गए। मसूरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने स्थानीय व्यापारियो के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण से बचाव हेतु गाईडलाईन का परिपालन करवाने में सहयोगी की अपेक्षा की। साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग एवं पुलिस के सहयोग से बाजार परिसर व क्षेत्र में कोरोना एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )