एक बार फिर आंदोलनकारियों का विश्वास जागा सरकार पर

एक बार फिर आंदोलनकारियों का विश्वास जागा सरकार पर

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने एक बार फिर राज्य की नई सरकार पर अपना विश्वास कायम रखते हुए अपेक्षा की है कि बहुत जल्द राज्य सरकार आंदोलनकारियों को राहत देते हुए उनकी जायज मांगो पर अपने स्वीकृति प्रदान करेगी। इसी उम्मीद पर आंदोलनकारियों ने दोपहर में शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पुनः मंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही विधान सभा सत्र के चलते 09 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
वही सायं उत्तराखण्ड सरकार में दूसरी बार बने कैबिनेट मंत्री बने गणेश जोशी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई देते हुए 29 तारीख से विधानसभा सत्र के चलते अपना 09 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।
आपको याद दिलाते चले कि विधानसभा सत्र के चलते धर्मपुर विधायक विनोद चमोली , डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला व पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के साथ ही राजपुर विधायक खजानदास आदि को भी ज्ञापन प्रेषित किया।
आज मुख्यत्तः सुशीला बलूनी , रविन्द्र जुगरान , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खण्डूरी , प्रदीप कुकरेती , सतेंदर भण्डारी, सुरेश नेगी, मोहन सिंह रावत,  राजेश पांथरी, पुष्कर बहुगुणा ,

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (2 )