होली के दिन नागरिक होने का निर्वहन करें : जिलाधिकारी

होली के दिन नागरिक होने का निर्वहन करें : जिलाधिकारी

देहरादून । जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आर राजेश कुमार ने राज्य एवं जनपवासियों को रंगो के पावन पर्व होली की शुभकामना देते हुए सभी लोगों से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि रंगों के इस त्यौहार होली में सभी चारों ओर प्रेम और सौहार्द बांटते हुए, एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। रंग के इस पर्व पर अनुशासनहीन, अवांछित गतिविधियों में खुद को शामिल ना करें जिससे बाद में स्वयं को या परिवारजनों को शर्मिंदगी का एहसास होफ। होली का त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है,जिस प्रकार से इस त्यौहार में होलिका रूपी बुराई को जलाकर सत्य की विजय का जयघोष होता है, उसी प्रकार से इस होली का दहन में आइए हम सभी अपने भीतर की बुराइयों का भी दहन करें और अपना बेहतरीन व्यक्तित्व विकसित करें

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )