उत्तराखंड राज्य महिला संगठन ने मनाया महिला दिवस  

उत्तराखंड राज्य महिला संगठन ने मनाया महिला दिवस  

 देहरादून। महिलाओं के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। समाज में उनके अहम योगदान को भूलना नहीं चाहिए और समाज हम सब लोगों से मिलकर बना हैं। अगर हम औरत का सम्मान करेंगे, उनकी इज्जत करेंगे तो वे समाज को यानि हमारी दुनिया को खूबसूरत बना सकती हैं।
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड राज्य महिला संगठन द्वारा आज शहीद स्मारक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुनीता प्रकाश ,अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट एवं मंच का संचालन अधिवक्ता प्रमिला रावत ने किया ।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीत,गणेश वंदना, चोफ़ला एवं थडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया जिसमें राधा तिवारी,सुलोचना गुसाईं,सावित्री नेगी,अरुणा थपलियाल,भुवनेश्वरी नेगी,पुष्पा रावत,दिगम्बरी चौहान,सुभागा फर्सवाण, मधु थपलियाल,रेखा नेगी,रजनी रावत,सरिता जुयाल, लक्ष्मी मालसी,वंदना कोटनाला,बीना रावत,पूनम पुंडीर, प्रभा नैथानी, गोदम्बरी जगूड़ी,कमला शर्मा, पदमा महरा, सुमन कण्डारी, माहेश्वरी राणा,रजनी रावत,तरुणी जगूड़ी,आरना तोमर,वंदना मान,ईसा शर्मा,पूरण लिंगवाल,सुरेश नेगी,महेंद्र रावत,विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल,धर्मानन्द भट्ट,रामपाल आदि उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )