राज्य आंदोलन के सिपाही कोंसवाल ने दुनिया को कहा अलविदा ….

राज्य आंदोलन के सिपाही कोंसवाल ने दुनिया को कहा अलविदा ….

कई आंदोलनकारी संगठनों में शोक की लहर 

देहरादून। राज्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले वरिष्ठ कामरेड, आंदोलनकारी व विचारक बच्ची राम कोंसवाल के निधन से राज्य आंदोलनकारियों ने आखिर एक बहादुर सिपाही खो दिया। उनके निधन से राज्य के जुड़े आंदोलनकारी संगठनों में आज शोक की लहर है ।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने आज शहीद स्मारक पर दिवंगत श्री कोंसवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावमिनी श्रद्धांजली दी।
राज्य आंदोलनकारी मंच के ओमी उनियाल व जगमोहन सिंह नेगी ने  स्व. कोंसवाल के संघर्ष और योगदान को याद करते कहा कि उनका जीवन सामाजिक व मानवीय संवेदनाओं पर आधारित रहा। उनके कार्यो व उद्देश्यों से नई पीढ़ी को हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहेगा।
जयदीप सकलानी व प्रदीप कुकरेती ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मजलूम व मजदूरों लोगो के लिए संघर्ष किया। राज शाही से लेकर टेहरी डाम व राज्य आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह चिंतनशील व्यक्तित्व थे।

आज अंतिम यात्रा में जयदीप सकलानी , सतीस धोलाखण्डी , त्रिलोचन भट्ट , लेखराज , प्रदीप कुकरेती , अम्बुज शर्मा , इन्दु नोड़ियाल द्वारा जनगीत गाकर कामरेड बच्ची राम कोंसवाल  को श्रद्धांजली अर्पित की।
श्रद्धांजली देने वालो में ,जयदीप सकलानी , रामलाल खंडूड़ी , सतीश धोलाखण्डी , पुस्कर बहुगुणा , पुरण सिंह लिंगवाल , अम्बूज शर्मा , सुरेश नेगी , सतेन्द्र भण्डारी, हरी सिंह मेहर , विक्रम राणा , सुरेन्द्र सजवाण, निर्मला बिष्ट , भुवनेश्वरी नेगी , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , वेदिका वेद ,अखिलेश उनियाल , इंद्रेश मेखुरी , शम्भू ममगाई आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )