जनता का मत और कार्यकताओ का साथ निर्धारित करता है प्रत्याशियों का भविष्य

0

दिग्गज प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा मतपेटियों में बन्द

देहरादून। चुनावी सरगर्मियां बंद हो गयी लोगो को है परिणाम का इंतजार दिग्गज प्रत्याशियों के बीच हुई चुनावी तकरार ।
किसकी जीत किसकी हार परिणाम देखने को धड़कने हुई बेकरार।

कार्यकर्ताओं का सहयोग और जनता का मत ही प्रत्याशी का भविष्य निर्धारित करता है। कुछ ऐसी ही उम्मीदो के साथ रायपुर विधान सभा क्षेत्र के दोनों दिग्गज प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट व उमेश शर्मा दोनों का चुनाव में आमना सामना रहा ।
मजे की बात है कि लंबे समय से विधायक के रूप में उमेश शर्मा काऊ अपने कार्यो व सहयोगी कार्यकर्ताओं के बल पर अब तक जीतते आ रहे है परन्तु अचानक फटा पोस्टर निकला हीरो की तर्ज पर हीरा सिंह बिष्ट की एंट्री ने काऊ की रातों की नींद उड़ा दी।
दोनों प्रत्याशियों के कार्यकर्ता इस चुनाव में जी जान से जूटे रहे।
दोनों के बीच चुनावी महासंग्राम इतना रोचक इतना दिलचस्प हो गया है कि अब राजनैतिक गलियारो में इनके चर्चे अक्सर सुनने को मिलते रहते है। जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा ये जानने की जिज्ञासा लोगो मे बढ़ रही है।

फिलहाल दोनों प्रत्याशियों के भविष्य का परिणाम कुछ दिनों के बाद ही पता चल पाएगा।
हम तो यही कहेंगे कि जो जनता के बीच रहकर समस्या को दूर कर क्षेत्र का विकास करता है जनता उसे ही अपना प्रतिनिधि चुनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *