आरक्षण बहाली के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू

आरक्षण बहाली के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू

सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन की जल उठी चिंगारी

देहरादून।  कैबिनेट में आरक्षण बहाली के लिए नई नियमावली मंजूर  ना किये जाने पर आक्रोशित राज्य आंदोलनकारी फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर चल पड़े।  पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज भी पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारी 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक पर उपवास पर बैठे। आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक पर उपवास करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहे।
राज्य आंदोलनकारी क्रान्ति कुकरेती ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 24 तारीख की कैबिनेट में आरक्षण बहाली के लिए नई नियमावली मंजूर करने को कहा था लेकिन किया नहीं, इससे हम आहत हैं और अब हम बिना नियमावली लिए घर वापस नहीं जायेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता एवं आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने भी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करते हुए आंदोलनकारियों को अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )