बरसाती आफत से हुए कई घर तबाह : मलबे से निकले अनगिनत शव

0

पत्रकार आनन्द सिंह नेगी की मौत : परिवार भी काल के गाल मेंं समाया

देहरादून। दो दिन की आई बरसाती आफत ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है राज्य के कई जिले आपदा से जूझ रहे है। कही भूस्खलन तो कही बादल फटने जैसी घटना के कारण लोगो को जानमाल की भारी क्षति उठानी पड़ रही है ।
ताजा जानकारी के अनुसार अब तक बरसाती आफत से मरने वालों की संख्या 26 बताई जा रही है परन्तु ये सही आंकड़े नही है क्योंकि पहाड़ो से मलवा गिरने से कई गांव के मकान जमीजोद हो गये है। जिनमे अनगिनत लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सरकारी आंकड़े कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई तो ये ही है कि इस आपदा में अनगिनत लोग काल के गाल में समा गए है। बरसाती आफत ने आज प्रदेश के कई गांव को तहस नहस कर दिया है।  बीती रात भारी वर्षा के कारण  मंगलवार की तड़के भिकियासैंण के रापड़ गांव से दिल को दहलाने वाली ख़बर आई है। मालूम चला है कि वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह नेगी परिवार सहित मलबे में दबे मिले । प्रशासनिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार  बीते सोमवार 18 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश से रात 1.00 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था उस वक्त ये हादसा हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार ( उम्र 60 वर्ष) आनंद सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी का मकान मलबे में दब गया। इस दुर्घटना में उनके बड़े भाई गोवर्धन सिंह की लड़की के दो बच्चे तनुज पुत्र मदन सिंह 12 वर्ष व किरन पुत्री मदन सिंह उम्र 16 वर्ष के दो किशोर मलबे में दब गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *