महंत नरेंद्र गिरी  की संदिग्ध मौत पर खड़े हुए कई अनसुलझे सवाल

महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत पर खड़े हुए कई अनसुलझे सवाल

महाराज ने दिवंगत महन्त नरेंद्र गिरी की मौत पर व्यक्त की अपनी गहरी संवेदनाएं

देहरादून।अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकती लाश का मिलना हिन्दू धर्म के लिए एक शर्मनाक घटना ही नही बल्कि आने वाले भविष्य में हिंन्दू समाज के लिए कई अनसुलझे प्रश्न खड़े कर दिए है।

ज्ञान रूपी प्रकाश से दूसरो के जीवन में उजाला करने वाले महापुरुषों का ऐसा दुखद अंत होगा कभी सोचा भी ना होगा।

महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर आध्यात्मिक धर्मगुरु एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होने कहा कि सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामी जी के समाज कल्याण के लिए दिये गये योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें वह उनके अनुयायियों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )