प्रतिस्पर्धाओ से मिलती है प्रतिभा के रूप में नई शक्ल

प्रतिस्पर्धाओ से मिलती है प्रतिभा के रूप में नई शक्ल

बेबाकी से तर्क-वितर्क कर रिसिका और अदिति ने जीता पुरस्कार

देहरादून। प्रतिस्पर्धाएं बच्चो की योग्यताओं को उभार कर प्रतिभा के रूप में उन्हें नई शक्ल देती है।  आज बच्चों की काबलियत को पहचानने की जरूरत है अकेशिया पब्लिक स्कूल, नेहरुग्राम में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में  बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने हुनर से कक्षा सात की रिसिका रावत और कक्षा आठ की छात्रा अदिति गुसांई ने बेबाकी से तर्क-वितर्क कर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया जबकि शताक्षी पेन्यूली और दीप्ति नौटियाल ने दूसरा और ओजस्वी रावत व भूमिका कैन्थुरा तीसरे स्थान पर रहे।

शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विषय पर बच्चों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मनमीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्ददेश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध कराना था।

स्कूल के प्रधानाचार्य जॉन डेविड नन्दा ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में ममता फरस्वाण, स्टेला दास और रमनदीप कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )