आप का चुनावी एजेंडा : भाजपा व कांग्रेस को दे रहा चुनोती

0

भगत सिंह कालोनी वार्ड 49 में बड़ी संख्या में आप से जुड़े लोग

देहरादून। राज्य में चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए राजनैतिक दलों में जबरदस्त घमासान है। राज्य में सत्तारूढ़ दल के बार बार नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आम जनमानस में इस बात को लेकर ये कयास लगाये जा रहे है कि क्या वाकई सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार उत्तराखंड में जनता की अपेक्षाओं पर खरी नही उतर पा रही है? या फिर राजनैतिक दलों में चल रहे अंतर्विरोध को लेकर आम जनता परेशान हो चुकी है।

एक बात तो तय है कि राज्य की जनता अब सत्तारूढ़ भाजपा व कांग्रेस की दलगत राजनीति से विमुख होती जा रही है। देश मे वैश्विक महामारी के बाद बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोगो का इन राजनैतिक दलों से अब मोह भंग हो चुका है। इन्ही कारणो को देखते हुए अब आम आदमी पार्टी की ओर धीरे धीरे लोगो का रुख बढ़ने लगा है। लोगो की सोच को बदलते देख अब आप द्वारा उत्तराखण्ड की जनता को 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने के चुनावी एजेंडे ने खूब आकर्षित किया है। क्या वास्तव में आप जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर सकेगी या फिर चुनाव तक ही सीमित है ये एजेंडा? फिलहाल तो हम ये देख रहे है कि देहरादून के कई हिस्सों में अपना वजूद कायम करते हुए आप के कदम अब रायपुर विधान सभा की और बढ़ने लगे है। इस श्रंखला में आप की प्रदेश कार्यकारिणी ने भगत सिंह कॉलोनी में वार्ड 49 से मो.हसीन अहमद को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर बड़ी संख्या में भगत सिंह कालोनी के लोगो को सदस्य बनाया। इस मौके पर वार्ड 49 की जनता ने आप की सदस्यता ग्रहण करते हुए मो.हसीन को अल्प संख्यको का नेता चुना। इस अवसर पर उस्मान सेफी,अमीर,अशफाक, तहसीन अहमद,मदस्सिर,नावेद परवेज सहित कई लोगो ने आप की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed