महाराज ने कहा देवस्थानम बोर्ड को लेकर बेवजह विवाद ना खड़ा करें 

महाराज ने कहा देवस्थानम बोर्ड को लेकर बेवजह विवाद ना खड़ा करें 

मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया: सतपाल महाराज

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज  ने स्पष्ट रूप से कहा कि  देवस्थानम को लेकर ऐसा कोई बयान उन्होंने नहीं दिया है जिसको लेकर बेवजह विवाद खड़ा कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि उनके बयान को जानबूझकर काट छांट कर इस तरह से दिखाया गया जिससे समाज में आक्रोश भड़के।

श्री महाराज ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि वह तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि उन्होंने एक न्यूज़ चैनल द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या “देवस्थानम बोर्ड में 4 मंदिरों के अलावा अन्य को शामिल करने पर क्या कोई पुनर्विचार चल रहा है” के जवाब में उत्तर देते हुए कहा था कि इन्हीं चार मंदिर समूह में शामिल कुल 51 मंदिर जो इनके परिसर में ही स्थित है उनके अलावा किसी अन्य को देवस्थान बोर्ड में शामिल करने पर कोई भी पुनर्विचार नहीं चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कभी भी कोई गलत बात नहीं कही।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )