पर्यावरण दिवस पर रक्तदान कर संघ ने निभाई परम्परा

पर्यावरण दिवस पर रक्तदान कर संघ ने निभाई परम्परा

देहरादून। जन कल्याण न्यास देहरादून एवं बाल कल्याण समिति के तत्वधान में महानगर विद्यार्थी कार्यकारिणी (उत्तरी देहरादून महानगर) द्वारा संघ के द्वितीय सरसंघचालक पo पूo श्री गुरुजी की पुण्यतिथि और पर्यावरण दिवस के अवसर पर नारायण मुनि सरस्वती शिशु मंदिर, राजपुर रोड़ देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका उद्धघाटन श्रीमान संजय (प्रान्त सह प्रचार प्रमुख) ने किया। रक्तदान शिविर में आई एम ए (IMA)ब्लड बैंक की मेडिकल टीम में डॉo स्वाति द्वारा रक्तदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई। , PRO संजय रावत के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।जिसमें चन्द्रगुप्त (महानगर संघचालक), भानु (महानगर सह कार्यवाह), जितेंद्र (महानगर विद्यार्थी प्रचारक), विजय (भाग कार्यवाह), मनीष (महानगर विद्यार्थी प्रमुख) व प्रशांत जी के साथ गंभीर जी, गोविंद जी, प्रदीप जी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )