दीये से लगी आग आशियाना हुआ खाक

दीये से लगी आग आशियाना हुआ खाक

देहरादून। नई बस्ती बलबीर रोड स्थित एक घर पर दीये से आग लग गयी जिसमे घर का सामान जल कर राख हो गया। पूजन के लिए एकत्र हजारो की धनराशि भी जलकर नष्ट हो गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार ये घटना आज सुबह 5 बजे उस वक्त हुई जब 65 वर्षीय हीरावती देवी अपनी बेटी के साथ सोई हुई थी अचानक मंदिर में रखे दीये की तीव्र लौ से आग की लपटें परदों पे पड़ी जिससे मन्दिर में रखा सारा लकड़ी का सामान प्लास्टिक की कुर्सी मेज धूं धूं कर जल पड़ी। आग की उठी लपटों को देख आस पड़ोस के लोगो ने शोर मचाकर घर मे सो रहे परिवार को जगाया। जब तक परिवार उठकर आग को बुझा पाते तब तक आग की लपटों से घर में रखा सभी कीमती सामान जल कर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )