आंदोलनकारी शांति देवी को दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली शांति देवी ने दुनिया को किया अलविदा किया। 84 वर्ष की शांति देवी के निधन पर आंदोलन कारियो ने गहरा शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित क़ी।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी कोलागढ निवासी शांति देव पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कें दौरान संयुक्त संघर्ष समिति कें अध्यक्ष पूर्व विधायक रहे रणजीत सिंह वर्मा कें नेतृत्व मे सुशीला बलूनी बब्बर गुरुंग व कौशल्या डबराल कें साथ धरना प्रदर्शन व जेल भरो आन्दोलन मे हमेशा साथ रही। ओमी उनियाल व जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य आन्दोलन क़ी पहली पंक्ति कें कई लोग हमारे बीच से चले गये ऐसे मे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि उनके सपनों को कैसे पूर्ण करें।
प्रदीप कुकरेती व पूर्ण सिंह लिंग्वाल ने कहा इस राज्य कें निर्माण मे हमारी मातृ शक्ति क़ी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही और हमारा सौभाग्य कि हमे इन सभी कें साथ प्रतिभाग करने क़ा मौका मिला हम उन्हे सदा याद रखेंगे।
राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा श्रद्धांजली अर्पित करने वालो मे ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पूर्ण सिंह लिंग्वाल , अनुज नौटियाल , विनोद असवाल , सुरेश कुमार , राजेश पान्थरी , राकेश नौटियाल , प्रभात डन्ड्रियाल , विजय बलूनी , चन्द्र किरण राणा , सुमन भण्डारी व सतेन्द्र नोगाई कें साथ सुमित आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *