जीना हुआ मुहाल…डेंगू के बाद गुलदार का खौफ देने लगा है दर्द

जीना हुआ मुहाल…डेंगू के बाद गुलदार का खौफ देने लगा है दर्द

देहरादून। मानसून की रफ़्तार थमते ही अभी लोगों को सुकून भरे पल गुजारने का मौका भी नहीं मिला की डेंगू ने अपने पाँव पसारने शुरु कर दिये। डेंगू की बढ़ती रफ़्तार ने पूरे प्रदेश मे मचा दिया हड़कंप।
अभी इस महामारी से निजात भी नहीं मिल पाई कि एक और आफत ने लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
इस आफत का नाम है गुलदार……!

गुलदार ना जाने कितने मासूमों को अपना निवाला बना चुका है।आज केवल गाँव के जंगल या सुनसान जगह हि नहीं बल्कि शहर के पाश इलाके भी इसकी सैरगाह बनते जा रहे है।
आज हमें केवल डेंगू जैसी बीमारी से अलर्ड होने के साथ-साथ तेंदुए के हमले से खुद को और अपने मासूमों को बचाने की बहुत जरूरत है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )