कार्की ने कहा गोरखा समाज को विस्मृत किये जाना दुर्भाग्यपूर्ण …

कार्की ने कहा गोरखा समाज को विस्मृत किये जाना दुर्भाग्यपूर्ण …

देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी, एन ए ए एलाइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.जेबी कार्की ने कहा है कि केंद्रीय सरकार देश मे गोर्खा समाज को बिल्कुल ही भुला चुकी है। उनका कहना है की देश मे विकास से जुड़े कई मामलो मे हर जाति मजहब के लोगो को उनके प्रशंसनीय कार्यो के लिए याद किया जाता है जबकि देश कि आजादी से लेकर अब तक के समयंतराल मे गोरखा समाज के लोगो ने हर क्षेत्र अग्रणीय भूमिका निभाई है।

श्री कार्की ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र मे गोरखा समाज के विकास व उसके भविष्य के प्रति सकारात्मक सोच दर्शाने का अनुरोध किया है ताकि आने वाले समय मे सरकार के विकास कार्यो में गोरखा समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )